13 AUGUST 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही CSB द्वारा तसर (BDR-10) नामक नई प्रजाति की खोज की गई है यह किसकी प्रजाति है
A) भेड़
B) बकरी
C) रेशम कीट
D) गाय
ANS-C
Q. नोबेल पुरस्कार विजेता वी एस नायपाल का निधन हो गया है जिनका संबंध किससे है
A) गीतकार
B) लेखक
C) चित्रकार
D) गायकार
ANS-B
Q. हाल ही राष्ट्रपति द्वारा संविधान के 123वें संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी गई है यह किस से संबंधित विधेयक है
A) आपराधिक कानून
B) पिछड़ा वर्ग आयोग
C) महिला व बाल सुरक्षा
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. हाल ही सरकार ने देश में सी प्लेन अड्डे बनाने के लिए तीन स्थानों को चिन्हित किया है निम्न में से कौन-सा शामिल नहीं है
A) साबरमती नदी
B) सरदार सरोवर बांध
C) चिल्का झील
D) जयसमंद झील
ANS-D
Q. 12 अगस्त को नासा ने पार्कर सोलर प्रोब नामक सैटेलाइट को लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य किससे संबंधित जानकारियां प्राप्त करना है
A) चंद्रमा संबंधित
B) तारों संबंधित
C) सूर्य संबंधित
D) मंगल ग्रह संबंधित
ANS-C
Q. हाल ही खबरों में रही बोका सोल नामक किस्म किस फसल की है
A) गेहूं
B) मक्का
C) बाजरा
D) चावल
ANS-D
Q. किस खिलाड़ी को जकार्ता में होने वाले 18वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया
A) पीवी सिंधु
B) मैरी कॉम
C) मिताली राज
D) नीरज चोपड़ा
ANS-D
Q. भारतीय कला मेला 2019 का आयोजन कहां जाएगा
A) मुंबई
B) बेंगलुरु
C) नई दिल्ली
D) गांधीनगर
ANS-C
Q. हाल ही किस दिन को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया गया है
A) 10 अगस्त
B) 11 अगस्त
C) 12 अगस्त
D) 13 अगस्त
ANS-C
Q. सरकार ने किस योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना अवधि से भी आगे जारी रखने की मंजूरी प्रदान की है
A) प्रधानमंत्री बीमा योजना
B) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
C) प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B

0 comments:

Post a Comment