14 AUGUST 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही में किस के द्वारा देश की पहली महिला स्वैट ( SWAT) टीम को तैनात किया गया है
A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) नई दिल्ली
D) महाराष्ट्र
ANS-C
Q. हाल ही Gaint Meterwave Radio(GMRT) नामक भारतीय दूरबीन से ब्रह्मांड में अब तक की सबसे दूर स्थित आकाशगंगा की खोज की गई है यह दूरबीन स्थित है
A) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
B) जयपुर, राजस्थान
C) पुणे, महाराष्ट्र
D) वडोदरा, गुजरात
ANS-C
Q. हाल ही भारत का पहला अत्याधुनिक राष्ट्रीय वन्यजीव आनुवंशिक संसाधन बैंक कहां पर स्थापित किया गया है
A) मुंबई
B) नई दिल्ली
C) हैदराबाद
D) लखनऊ
ANS-C
Q. नेपाल-भारत साहित्य समारोह 2018 का आयोजन कहां हुआ है
A) नई दिल्ली
B) काठमांडू
C) मुंबई
D) बीरगंज
ANS-D
Q. किसने उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है
A) कल्पेश सतेंद्र जवेरी
B) श्री गंगा प्रसाद आचार्य
C) देवेंद्र गोयल
D) सदानंद गौड़ा
ANS-A
Q. केंद्र सरकार ने देश में वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए कितने रुपए के फंड को मंजूरी दी है
A) 62 हजार करोड़
B) 63 हजार करोड़
C) 65 हजार करोड़
D) 66 हजार करोड़
ANS-D
Q. किसके द्वारा एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP) वर्ल्ड टूर का 80वां खिताब जीत लिया गया है
A) रोजर फेडरर
B) राफेल नडाल
C) नोवाक जोकोविच
D) एंडी मरे
ANS-B
Q. भारत द्वारा किस देश मैं भारतीय मूल के लोगों के लिए अभिनव भारत आवास योजना के तहत घरों का निर्माण कराया गया
A) श्रीलंका
B) बांग्लादेश
C) नेपाल
D) भूटान
ANS-A
Q. 13 अगस्त को सोमनाथ चटर्जी का निधन हो गया है यह किस क्षेत्र से संबंधित है
A)राजनीतिज्ञ
B) कवि
C) पत्रकार
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए कितने करोड रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है
A) 50 करोड़
B) 100 करोड़
C) डेढ़ सौ करोड़
D) 200 करोड़
ANS-B
Q. किस राज्य के द्वारा संपत्ति पंजीकरण के लिए तत्काल सेवा नामक अभियान की शुरुआत की है
A) पंजाब
B) बिहार
C) झारखंड
D) नई दिल्ली
ANS-A
Q. किस देश ने भारत के कोलकाता में वीजा एप्लीकेशन सेंटर की शुरुआत की है
A) इजराइल
B) जापान
C) रूस
D) फ्रांस
ANS-A

0 comments:

Post a Comment